विजेता हुए सम्मानित
रुद्रपुर।ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड खटीमा को ओर से आंचल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आज
दुग्ध अवशीतन केन्द्र रुद्रपुर में हुई। अध्यक्ष, प्रभा रावत, दुग्ध संघ के प्रधान प्रबन्धक राजेश मेहता, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की एवं संचालक मण्डल सदस्य नवनीत चौहान, चन्द्र शेखर द्विवेदी, इन्दर सिंह मेहता, राम कुमार ने हरी झंडी
दिखाकर किया। प्रभा रावत ने कहा कि डेरी मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर राज्य में रजत जंयती उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मैराथन दौड़ हुई। राजेश मेहता, प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि दुग्ध संघ खटीमा ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम 10-10 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को प्रथम नगद 5100, ट्रैकसूट, द्वितीय को नगद 3100 एवं ट्रैकसूट तथा तृतीय को नगद 2100 एवं ट्रैकसूट तथा अन्य सात विजेताओं को ट्रैकसूट दिए गए। क्रास कंट्री रेस में बालक वर्ग में पुष्कर चन्द, मंदीप कुमार पुत्र श्री आशा राम एवं राजेश सिंहतीसरे स्थान पर और बालिका वर्ग में जसकिरन कौर अजरा बीपासा एवं चांदनी तीसरे स्थान पर रही संघ के प्रधान प्रबन्धक ने
दूध एवं दुग्ध पदार्थो की गुणवत्ता की सम्पूर्ण जानकारी दी। जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा आँचल परिवार को सफल आयोजन हेतु बधाई दी गयी, उत्तराखण्ड राज्य
स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर अन्य प्रोग्राम गोष्ठी, उपभोक्ता जागरुकता
कार्यक्रम, पशु औषधि कैम्प, बोनस वितरण समारोह कार्यक्रम किये जायेगे। सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह चौहान, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्कीसंचालन मनोहर सिंह क्वैराली ने किया।इस मौके पर श्रीकान्त मौर्या,दिनेश सुयाल,मदन मोहन शर्मा, जसवीर सिंह, आर एन चौहान, भवानसिंह डसीला, रोशन लोहनी, गोविन्द नेगी, डॉक्टर सतीश कुमार दुबे, अनिल तिवारी, आदेश चौहान, गोविन्द खोलिया आदि मौजूद थे।





