लोक निर्णय की खबर का असर, विवि ने किया अनुबंध निरस्त
पंतनगर: पंत विवि के छात्र को परिचय पत्र के लिए परेशान करने के आरोप की खबर लोक निर्णय न्यूज में लगी तो इसे विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया।साथ ही मैसर्स मोडर्न स्टूडियो एवं कलर लैब का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
पंतनगर की झा कॉलोनी निवासी गिरजा शंकर शुक्ल ने सोमवार को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजकर कहा था कि कई वर्षों से विवि के शॉपिंग सेंटर की मैसर्स मोडर्न स्टूडियो एवं कलर लैब को विश्वविद्यालय ने परिचय पत्र बनाने के लिए अधिकृत किया है।मेरा भांजा आर्यन दूबे प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बीटेक का छात्र है।आर्यन ने 12 सितंबर को परिचय पत्र के लिए अधिकृत स्टूडियो में फोटो खिंचवाकर धनराशि का भुगतान भी कर दिया था। मगर कई बार चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक परिचय पत्र सुलभ नहीं करवाया गया। शुक्ल में कहा था कि 27 सितंबर को मेरी पुत्री भांजे के साथ परिचय पत्र लेने स्टूडियो पहुंची तो संचालक की पत्नी ने मेरी पुत्री को अपमानित किया था। स्टूडियो संचालक और उसकी पत्नी ने ताना मारा कि “आजकल के बच्चों को तो कुछ कह भी नहीं सकते, कहीं वो आत्महत्या न कर लें । यह सुन मेरे भांजे का चेहरा रोने जैसा हो गया था। संचालक पर गत वर्ष मेरी पुत्रियों के परिचय पत्र प्राप्त करने में भी परेशान करने का आरोप लगाया था। यह खबर सोमवार शाम लोक निर्णय न्यूज में प्रकाशित हुई तो विवि प्रशासन हरकत में आ गया। विवि पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश त्रिपाठी ने मंगलवार को एक पत्र जारी किया है। इसमें लिखा है कि 14 अगस्त को शैक्षणिक सत्र 2025_26 के लिए परिचय पत्र बनाने के लिए मैसर्स मोडर्न स्टूडियो एवं कलर लैब को अनुबंधित किया गया था। सक्षम अधिकारी से स्वीकृत के बाद विद्यार्थियों के परिचय पत्र बनाने का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।





