अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा

रूस में शोध से रूबरू हुए पंत विवि के विद्यार्थी

रुद्रपुर: रूस में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में हुए शोध से पंत विवि के विद्यार्थी न केवल रूबरू हुए, बल्कि शोध से जुड़े अत्याधुनिक लैब की भी जानकारी ली।इसे लेकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा और यहीं विद्यार्थी भारत में हाईटेक तरीके से शोध करेंगे।जिसका लाभ पशुपालकों को मिलेगा।
गोविंद बल्लभ पंत पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी साइंस के बीच शैक्षणिक आदान प्रदान का समझौता हुआ है।इसी क्रम में पंत विवि के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का एक दल 14 सितंबर को सेट पीटर्सबर्ग विवि के लिए गया है। शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत पशु चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान पद्धतियों तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं की आधुनिक तकनीकों से छात्रों को अवगत कराना है। मंगलवार को विद्यार्थियों ने सेंट पीटर्सबर्ग विश्वविद्यालय के वेटनरी साइंस कॉलेज के शिक्षकों एवं शोधार्थियों के साथ विचार-विमर्श किया।साथ ही वहां उपलब्ध अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं,अनुसंधान केंद्रों और क्लीनिकल सुविधाओं को गहनता से देखा। छात्रों ने रूस की शैक्षणिक प्रणाली और अनुसंधान पद्धतियों से महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किए। जो भविष्य में उनके शैक्षणिक एवं पेशेवर जीवन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। पंत विवि के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह चौहान ने इस दौरे को विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय सहयोग रणनीति का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कहा कि “ऐसे शैक्षणिक आदान-प्रदान से विद्यार्थियों का दृष्टिकोण विस्तृत होता है, उन्हें वैश्विक स्तर की तकनीकों की जानकारी मिलती है और अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के नए आयाम खुलते हैं।।सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी साइंस के अधिकारियों ने भी इस सहयोग का स्वागत किया और भविष्य में दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक एवं अनुसंधान संबंध और प्रगाढ़ होंगे। इस शैक्षणिक यात्रा से विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं और उनमें और बेहतर करने का जज्बा दिखा।यह विश्वविद्यालय की “ग्लोबल कनेक्ट” पहल के अंतर्गत एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है।


locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के टैरिफ वार से भड़के लोग,नहीं करेंगे विदेशी उत्पाद का प्रयोग

लोक निर्णय,रुद्रपुर: अमेरिका ने भारत के कुछ उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ शुल्क लगाया तो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ऊधम
शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और