रुद्र ने एमेनिटी को हराया
रुद्रपुर।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में जिले में चल रही अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का लीग मैच एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रुद्रा क्रिकेट अकादमी और एमिनीटी पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया।रुद्र लायंस क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमिनिटी पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 121 रन पर ही आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच नैतिक भट्ट रहे। मैच के अंपायर सत्येंद्र मिश्रा और प्रिंस कुमार ऑनलाइन स्कॉरर दीपक कुमार आर्य रहे। इस अवसर पर गौरव तिवारी, आफताब आलम, बलवंत सिंह ,इंद्र नीलकर उपस्थित थे





