रुद्रपुर में दीवार पर लगे आइ लव मुहम्मद का पोस्टर किसने फाड़ा
रुद्रपुर: मस्जिद की दीवार पर लगे आई लव मोहम्मद का पोस्टर फाड़ा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हरकत से लोगों में आक्रोश है।सिरगोटिया स्थित जामा मस्जिद कमेटी के सदर रईस अहमद ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 सितंबर की शाम क्रेटा कार संख्या यूके-06 एएन-8760 में सवार दो युवक आए।इसके बाद मस्जिद की दीवार पर लगा आई लव मोहम्मद का पोस्टर फाड़ दिया। कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो कार सवार ने अभद्रता करते हुए काट डालने की धमकी भी दी। इससे जहां समाज में गुस्सा है। धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई है। यह मामला सीसीटीवी कैमरों में है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चर्चा है कि रुद्रपुर को कौमी एकता का गुलदस्ता कहा जाता है। यहां सभी धर्मों के लोग आपसी सौहार्द पूर्वक रहते हैं।ऐसे में कार सवार दोनों युवक कौन हैं,जिन्होंने आइ लव मुहम्मद का पोस्टर मस्जिद की दीवार से फाड़ कर शहर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।




