रुद्रपुर की एक कंपनी से हड़पे 1.64 करोड़ रुपए
रुद्रपुर:सिडकुल पंतनगर स्थित एक प्लाईवुड कंपनी से कारोबार की आड में 1.64 करोड़ रुपये हड़प लिए।का मामला सामने आया है।सिडकुल पंतनगर स्थित आर्चिडप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के अशोक शर्मा ने दी तहरीर में कहा है कि उनकी कंपनी का माल बीवी लमीन ताज जो आटीटी ओ वेनियस्ट्राट एंटपर्वन बेल्जियम के पते पर पंजीकृत है। जबकि आरोपित कंपनी बोदकदेव अहमदाबाद गुजरात में है।और इसके पार्टनर संदीप श्याम सुंदर शर्मा है। कंपनी वर्ष ,201 9 से लमीन ताज कंपनी को माल सप्लाई करती है। वित्तीय वर्ष, 2021-22 में आर्डर के अनुसार ही इस वर्ष भी माल सप्लाई की गई थी। जिसका 16418424 रुपये बकाया है। सप्लाई के समय यह शर्त थी कि यदि 90 दिन में फर्म भुगतान नहीं करती हैतो फर्म 18 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी देगी। दो से तीन वर्ष बाद। भी बीवी लमीन ताज स्थित फर्म ने बकाया नहीं दिया तो कंपनी के पार्टनर से दूरभाष और ईमेल से संपर्क करने का प्रयास किया। आरोपित पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करने और बकाया देने से मना करने का आरोप लगाया।कार कर दिया। कहा कि आरोपित के विदेश भागने की फिराक में है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।




