राज्य के विकास पर चर्चा
पंतनगर। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर यूसीबी में बुधवार को हुई बैठक में राज्य के विकास पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में हीरावती माधवानन्द सरस्वती विहार, इंटर कॉलेज,शांतिपुरी के 90 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यूसीबी के निदेशक डॉक्टर संजय कुमार ने उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद की कार्यप्रणाली, प्रयोगशालाओं की गतिविधियों तथा राज्य में परिषद की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। पंत विवि य के डॉक्टर वीर सिंह ने कहा में विज्ञान और तकनीक का समन्वय ही भविष्य के विकास कुंजी है। वैज्ञानिकों तथा अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों को विभिन्न जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगों में किस प्रकार लैब में होने वाले प्रयोग राज्य और समाज के विकास में योगदान देते हैं।वास्तविक जीवन में इसके उपयोगों के बारे में विस्तार से समझाया। राज्य के इतिहास, भौगोलिक विविधता, संस्कृति, प्राकृतिक संसाधनों और विकास यात्रा के बारे में भी बताया गया कि कैसे उत्तराखण्ड विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छू रहा है। राज्य स्थापना दिवस से संबंधित हुई क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।इस मौके वैज्ञानिक डा.मणिंद्र मोहन, डा.कंचन कार्की, डा.सुमित पुरोहित, तकनीकी अधिकारी अनुज चौधरी, केशव रावत तथा विद्यालय के अध्यापक पिंकी पुरोहित,रिजुबाला आदि मौजूद थे।





