रन फॉर यूनिटी ने दिया देशभक्ति और एकता का सन्देश
रुद्रपुर।देश के लौह पुरुष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज रुद्रपुर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर विकास शर्मा और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आवास विकास स्थित पटेल पार्क में संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इससे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।।साथ ही उनके जीवन तथा योगदान को याद किया गया। बच्चों के साथ जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रन फॉर यूनिटी की शुरूआत पटेल पार्क से हुई और यह दौड़ स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने जोरदार देशभक्ति के नारों के साथ वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।महापौर विकास शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि देश सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और एकजुटता ही समाज और राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है।





