यूसीसी पंजीकरण में पूर्णागिरी तहसील चंपावत में अव्वल
चंपावत। चंपावत की पूर्णागिरि तहसील की सभी 23 ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण पूर्ण कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ पूर्णागिरि तहसील जनपद की पहली तहसील बन गई है। जहां शत-प्रतिशत नागरिक पंजीकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।खंड विकास अधिकारी चम्पावत श्री अशोक अधिकारी ने बताया कि पूर्णागिरि तहसील में दो न्याय पंचायतें बमनजौल और मोहनपुर सम्मिलित हैं। जिनमें 3887 यूसीसी पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए हैं।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस उपलब्धि पर तहसील प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल डिजिटल शासन व्यवस्था और सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने अन्य तहसीलों को भी पूर्णागिरि के मॉडल को अपनाकर शीघ्र पंजीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।





