अपराध ऊधम सिंह नगर

यूपी में रुद्रपुर के युवक की हत्या

रुद्रपुर:उत्तर प्रदेश के दबंगों ने रुद्रपुर के युवक की डंडों और लोहे की रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी।ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर के रेशमबाड़ी मोहल्ले के 35 वर्षीय जहांगीर पुत्र आस मोहम्मद मोहल्ले के ही अपने साथी हरीश चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान के साथ शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के बिलासपुर क्षेत्र में चांदपुर रोड स्थित ग्राम खानपुर किसी के बुलाने पर बाइक से गया था।जैसे ही दोनों वहां पहुंचे तो पहले से ही इंतजार कर रहे दो युवक जहांगीर को डंडों और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया।यह देख हरीश बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपितों ने अपने साथियों को बुला लिया।चार_पांच और युवक पहुंचकर जहांगीर और हरीश की पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर जहांगीर के स्वजन मौके पर पहुंच गए।उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया।जहां पर डॉक्टरों ने जहांगीर को मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर रुद्रपुर कोतवाल और पंतनगर थानाध्यक्ष जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और इसकी सूचना बिलासपुर थाने को दी।बिलासपुर थाना क्षेत्र के रुद्र बिलासपुर चौकी प्रभारी अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।साथ ही इनके क्षेत्र का मामला होने पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मृतक के स्वजन का आरोप है कि कुछ लोगों ने जहांगीर को बुलाकर उसकी हत्या कर दी है।जहांगीर के सिर पर भी गंभीर चोट लगी है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार