युवक गायब, पुलिस खोज में लगी
रुद्रपुर। वार्ड 21 रम्पुरा निवासी मुकुल श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय पप्पू श्रीवास्तव रविवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल तत्काल पीड़ित परिवार के आवास पहुंचकर पर मामले की जानकारी ली। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात कर युवक के लापता होने की जानकारी दी।साथ ही पुलिस प्रशासन से मुकुल की सकुशल बरामदगी की मांग की। इस रहस्यमय गुमशुदगी के मामले का जल्द खुलासा किया जाए।पुलिस ने बताया कि उन्होंने शिकायत दर्ज कर मुकुल की तलाश में विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।





