मोबाइल रिपेयरिंग से आर्थिकी रूप से सक्षम हुए सौरभ
चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चंपावत में संचालित योजनाओं का लाभ युवा लेकर न केवल आत्मनिर्भर हो रहे हैं,बल्कि लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। जी हां, सौरभ वर्मा ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से अपने सपने को साकार कर रहे हैं।
सौरभ ने जिला उद्योग केंद्र चम्पावत से पांच लाख रुपये का ऋण ले कर स्वरोजगार मोबाइल रिपेयरिंग का काम शुरू किया। उन्होंने जनपद मुख्यालय स्थित मल्ली हाट में “बालाजी मोबाइल रिपेयरिंग” नामक दुकान खोली। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है। सौरभ मोबाइल रिपेयरिंग सेवाओं के साथ-साथ मोबाइल और अन्य आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे चार्जर, बैटरी, ईयरफोन और चार्जिंग केबल आदि भी बेचते हैं। इस व्यवसाय से उनकी मासिक आय 18-20 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है।जिससे उनकी आजीविका मजबूत हुई है।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवा न केवल अपने व्यवसाय स्थापित कर रहे हैं, बल्कि यह योजना जनपद में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने कौशल और मेहनत के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।सौरभ ने बताया कि जिलाधिकारी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।साथ ही योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताते हैं।





