मैराथन में शहरवासी दौड़े
रुद्रपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मैराथन दौड़ मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई।विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेडियम में समाप्त हुई।मैराथन दौड़ का शुभारम्भ भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह एवं सांसद अजय भट्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। लोगों ने ‘विकसित भारत’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘नशामुक्त भारत’ के संकल्पों को भी आत्मसात करने का संदेश दिया। दौड़ में सौरभ रावत प्रथम, धीरज द्वितीय और शोभित तृतीय स्थान पर रहे।विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य केवल दौड़ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण,नशा मुक्ति और सकारात्मक जीवन मूल्यों से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है।
भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का एक अभियान है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक बिट्टू चौहान, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, जिला उपाध्यक्ष अमित पांडे, ,प्रमोद मित्तल, मोर सिंह यादव, विजय तोमार,संत कबीर मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, ममता त्रिपाठी, साधना शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत, शशांक बिष्ट जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक दीप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पंत,बिट्टू चौहान जिला महामंत्री युवा मोर्चा आदि मौजूद थे।




