उत्तराखंड नेशनल न्यूज़

प्रश्नोत्तरी परीक्षा में दिखे बाल विज्ञानी

मुरादाबाद।खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार विकास खंड भगतपुर टांडा के मार्गदर्शन में बीआरसी केंद्र नेकपुर पर आज ब्लाक स्तरीय विज्ञान और गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। विकास खंड भगतपुर टांडा क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के102 बच्चों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में 25 प्रश्नों का प्रशन पत्र था और पूर्वान्ह 11 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा हुई। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में 25 बच्चे सबसे अधिक अंक प्राप्त किए थे।इनमें पांच पांच बच्चों के पांच ग्रुप बनाए गए। जिसमें टॉप 10 छात्र जूनियर हाई स्कूल बहुरनपुर कला से अनामिका व कनिष्क कश्यप, जूनियर हाई स्कूल वीरपुर से संजना ,जूनियर हाई स्कूल पदिया नगला से अंशिका व अक्ष जूनियर हाई स्कूल सिरसागढ़ से अहम व कल्पना, जूनियर हाई स्कूल डूंगरपुर से इस्तकार, जूनियर हाई स्कूल खवड़िया घाट से हैप्पी सिंह ,जूनियर हाई स्कूल जाहिदपुर से अलशिफा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टॉप 25 में आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टॉप 10 छात्र जिला स्तर पर पांच छात्र मॉडल प्रतियोगिता एवं पांच छात्र आविष्कार/ विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।शिक्षक एआरपी विनय कुमार,नवनीत कुमार विश्नोई ,पारुल जैन, मौहम्मद तकी,बसीम राजा,विनय कुमार सिंह , श्रवण कुमार, सुभाष चन्द्र,शमीम अहमद वेग,सतवीर सिंह,शोरभ प्रसून आदि के संचालन में परीक्षा कराई गई।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

नेशनल न्यूज़

जीएसटी की दरों में कमी से अमेरिकी टैरिफ वार से लड़ने में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर अमेरिकी टैरिफ का तोड़ निकाल लिया है।इससे न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व