प्रदेश में चंपावत बीस सूत्रीय कार्यक्रम में रहा अव्वल
चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व और सतत निगरानी के फलस्वरूप जनपद चम्पावत ने भारत सरकार के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लगातार तीसरे माह भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इससे एक बार फिर जिला ने उत्कृष्टता का परचम लहराया है।
इससे स्पष्ट लगता है कि चम्पावत में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, प्रभावी एवं पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है। इस माह जिले ने अपने पिछले माह की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थिति को और सुदृढ़ किया है।जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि जुलाई और अगस्त में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद, अब सितम्बर माह में भी जनपद चम्पावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन बरकरार रखा है।अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन के अनुसार
35 मदों में ‘A’ श्रेणी (100प्रतिशत उपलब्धि)
छह मदों में बी।श्रेणी (80 प्रतिशत से अधिक),एक मद में सी श्रेणी 0 मदों में डी श्रेणी दर्ज की गई है। कुल 42 रैंकिंग मदों में चम्पावत को 129 में से 121 अंक प्राप्त हुए हैं, जो 93.8 प्रतिशत उपलब्धि दर्शाता है। वहीं, जनपद बागेश्वर 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा ऊधम सिंह नगर 78.29 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहा।इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों, समन्वय और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा “हमारा लक्ष्य केवल रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक योजना का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक पहुंचे।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तत्परता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने को कहा है।जिससे चम्पावत का यह प्रदर्शन आने वाले महीनों में भी बरकरार रहे।




