उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेल

प्रदेश के प्रथम निर्माणाधीन महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का डीएम ने लिया जायजा

चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र स्थित छमनिया में लगभग 237 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज निरीक्षण किया।उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, समयबद्धता तथा उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं उनके बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने धूल-प्रदूषण से बचाव हेतु प्रतिदिन पानी का छिड़काव किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान महिला स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में फुटबॉल ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड,वॉलीबॉल एवं अन्य खेल मैदान सहित खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर व एडमिन ब्लॉक की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे अगले वर्ष तक कॉलेज का संचालन प्रारम्भ करने की कार्ययोजना है इस हेतु किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने तहसीलदार लोहाघाट को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में कम से कम दो दिन निर्माण स्थल का निरीक्षण करें तथा प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, देरी या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार