पूर्व प्रधानंत्री अटल और क्रिसमस दिवस मनाया गया
काशीपुर।बाजपुर रोड स्थित रामपुरम एक्सटेंशन कॉलोनी में बच्चों ने उमंग, आयुषी, बेलू, हिमांश तथा सौम्या ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती तथा क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया। बच्चों ने वाजपेई की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किया तथा उनके योगदानों को याद किया। उसके बाद बच्चों ने क्रिसमस की पार्टी को सेलिब्रेट किया।इसका कार्यक्रम के संयोजक गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार रहे ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मध्य सर्वधर्म समभाव की भावना का विकास करना तथा अपने महान विभूतियों को स्मरण करना है। ताकि बच्चे जान सके। देश में एकता एवं अखंडता तभी तक ए रह सकती है। जब सभी बच्चे सर्व धर्म समभाव का भाव अपने मन में रखें।इस कार्यक्रम में एप्पल उमंग आयुषी चक्षु सौम्या लक्ष्य बीनू हिमांश नमः अंशी आदि बच्चे उपस्थित थे।




