नेशनल न्यूज़

पूर्वांचल का महापर्व छठ पूजा पर चलीं विशेष ट्रेनें

बरेली। रेलवे प्रशासन ने दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से देश के महानगरों एवं प्रमुख नगरों के लिये पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से देश के प्रमख नगरों जैसें-लालकुआं से राजकोट, कोलकाता, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी एवं प्रयागराज जं. तथा टनकपुर से अछनेरा एवं काठगोदाम से मुम्बई सेन्ट्रल इत्यादि स्टेशनों के मध्य पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये सभी विशेष ट्रेनें इस मंडल को देश के प्रमुख महानगरों यथा-कोलकता, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, झांसी, राजकोट, वाराणसी, लखनऊ एवं प्रयागराज से सीधे जोड़ती है। जिससे क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए सुलभ एवं सुविधाजनक रेल संपर्क उपलब्ध हुआ है।


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि इज्जतनगर मंडल से प्रतिदिन औसतन 45 मेल/एक्सप्रेस ट्रेने संचालित की जा रही है। इन ट्रेनों में सामान्य वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं एसी. वर्ग की सुविधा उपलब्ध है, जिससे हर वर्ग के यात्रियों को उनकी आवश्यकतानुसार यात्रा का विकल्प मिलता है। ये ट्रेनें मंडल को कई महत्वपूर्ण महानगरों-जम्मू, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, जैसलमेर, सिंगरौली, शक्तिनगर, नई दिल्ली, दौराई, राजकोट, लखनऊ एवं गोरखपुर आदि को जोड़ती है। इस मंडल में हाल ही में यात्री ट्रेनों में कुल 46 कोचों की वृद्धि के साथ तथा कुल पांच मेमों/डेमों रेकों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक रैक में अब पहले से अधिक यानी 12 कोच लगाए गए हैं प्रति कोच 80 के आधार पर प्रतिदिन लगभग 12,000 यात्रियों की आवागमन क्षमता में वृद्धि हुई है। बताया कि यह सुविधा बरेली सिटी-टनकपुर-रामनगर-मुरादाबाद-लालकुआं सर्किट में उपलब्ध करायी गई है। जिससे क्षेत्रीय यात्रियों, विद्यार्थियों एवं पर्यटकों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। जिसके फलस्वरुप भीड़ में कमी, समयपालन में सुधार एवं यात्रियों की संतुष्टि में वृद्धि हुई है। इस सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को भी काफी मिल रही है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

नेशनल न्यूज़

जीएसटी की दरों में कमी से अमेरिकी टैरिफ वार से लड़ने में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर अमेरिकी टैरिफ का तोड़ निकाल लिया है।इससे न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था
नेशनल न्यूज़

कफन से जीएसटी कब हटेगा ? कांग्रेस नेता अजय राय बोले, टैक्स सलैब में बदलाव वोट चोरी से ध्यान हटाने का हथकंडा, यूपी में अन्याय-अत्याचार जारी

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)