पहलवानों ने दिखाया दमखम
रुद्रपुर। ग्राम बिंदुखेड़ा में चल रही विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक दांव पेंच दिखे। एक दूसरे को पटखनी देने में कोई दांव छोड़ते नहीं दिखे और पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया।मुख्य अतिथि व भाजपा के जिला मंत्री एवं पंतनगर मंडल प्रभारी एडवोकेट प्रमोद मित्तल ने कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन और गौरवशाली खेल परंपरा का प्रतीक है। ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ अनुशासन, मेहनत और भाईचारे की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने सभी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति को सफल एवं अनुकरणीय आयोजन के लिए बधाई दी। रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखते हैं। भाजपा नेता जितेंद्र गौतम ने भी दंगल में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने भाग लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरदार कावल सिंह, बीडीसी मेंबर अमरजीत सिंह, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, गुरबाज सिंह, डॉ. बलजिंदर सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह, बलकार सिंह, हरप्रीत सिंह, छिन्दर पाल सिंह सहित आदि मौजूद थे।




