अपराध उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

दो लेपर्ड की खाल व भारी मात्रा में गुलदार की हड्डियों संग तस्कर पकड़ा

नैनीताल।नैनीताल के पंगोट क्षेत्र, नैनीताल से वन्यजीव तस्कर पकड़ा गया है।इसके पास दो लेपर्ड की खाल और गुलदार की हड्डियां बरामद की गई है।बरामद खालें क्रमशः सात फिट व छह फिट लम्बी व हड्डियों का वजन करीब साढ़े चार किलोग्राम है। एसटीएफ व वन प्रभाग की टीमें पूछताछ कर रही हैंकई और लोगों के भी अपराध में शामिल होने की आशंका है। राज्य में वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ के लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने निर्देश दिए गए थे।एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को निर्देशित किया गया था। सीओ एसटीएफ श्री आरबी चमोला के निर्देशन में गठित एसटीएफ तथा नैनीताल वन प्रभाग व नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ज्वांइट ऑप्रेशन में आज नगरपालिका नैनीताल रेंज क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व. जसवंत सिंह निवासी कपकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर को द लेपर्ड की खाल व हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था।एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ ने गुरुवार के नैनीताल क्षेत्र में नैनीताल वन प्रभाग को साथ लेकर वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की थी। जिसमें दो लेपर्ड स्किन व हड्डियों के साथ एक शातिर वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से जनपद बागेश्वर क्षेत्र से वन्यजीव अंगों की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था।जिसपर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से कार्रवाई करने के लिए लगाया गया था। जब तस्कर खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए गुरुवार को नैनीताल पहुंचा तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभी आगे डिटेल इण्टेरोगेशन के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि पोचिंग कब कहां किस जंगल में किस तरह की गई है। लेपर्ड जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है। तस्करों के विरुद्ध नैनीताल की नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग आकाश गंगवार ने बताया कि बरामद खालें करीब छह माह पुरानी लग रही हैं। गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की समुचित धाराओं में नैनीताल की नगरपालिका फारेस्ट रेंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह,उनि बृजभूषण गुरुरानी, उनि प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह बिष्ट,मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर,आरक्षी मोहित वर्मा,नैनीताल वन प्रभाग टीम में ललित मोहन कार्की वन क्षेत्राधिकारी, आनन्द लाल वन क्षेत्राधिकारीविमला नगरकोटि ,कुमार सौरभ वन दरोगा,राजेन्द्र वर्मा वन आरक्षी,थाना तल्लीताल पुलिस टीम में अउनि सुनील कुमार,कानि राजकुमार कम्बोज शामिल थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार