दिशा की बैठक से गायब अधिकारियों का वेतन रोका
सांसद बोले:सरकारों की कुछ होती हैं मजबूरियां
रुद्रपुर।पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति( दिशा) की समीक्षा बैठक ली। कुछ अधिकारी बैठक से गायब रहे तो सांसद की भृकुटी तन गई।उन्होंने जिलाधिकारी को बैठक से गायब अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।साथ ही स्पष्टीकरण लेने को कहा। इसकी भनक लगते ही कुछ अधिकारी आनन फानन बैठक में पहुंच गए।सांसद ने अधिकारियों को विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से कराने को कहा।जिससे योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके।किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी अपने विभाग की तैयारी नहीं कर पाए हैं तो भी उन्हें बैठक में आने चाहिए।बैठक के बाद सांसद अजय भट्ट ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है।जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए सरकार पूरी प्रयास कर रही है।जो भी कमियां होंगी,उसे भी दूर कर लिया जाएगा। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के विवि प्रशासन पर विवि परिसर के 500 मीटर दायरे में उनके लिए धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध करने के आरोप पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।ऐसे में धरना प्रदर्शन तेज हो जाते हैं। विवि प्रशासन के अपने नियम है। बेहड़ को पता है कि सरकारों की मजबूरियां होती हैं। जो नियम के दायरे में होगा,उसका समाधान किया जाएगा।सरकार समाधान कर भी रही होगी।विपक्ष बेचारों को कुछ तो बोलना पड़ता है।इस मौके पर दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, मेयर काशीपुर दीपक बाली, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ दिवेश शाशनी आदि मौजूद थे।





