दस हजार का इनामी आरोपित गिरफ्तार
गदरपुर। ग्राम कलकत्ता निवासी बलविंदर सिंह को 15 मई को जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग कर दी गई थी।जिसमें बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने पीड़ित के भाई बलजीत सिंह पुत्र सोला सिंह की तहरीर पर करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी एवं उसके साथी गुरबाज सिंह उर्फ मानू के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी ऑनजीकृत की थी।एसओजी के सहयोग से गदरपुर थाना पुलिस ने 20 दिसंबर जाफरपुर रोड पर 10,000 रुपये के इनामी एवं फरार अभियुक्त करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में आरोपित का साथी गुरबाज सिंह उर्फ मानू, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था, उसे पुलिस द्वारा पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका है। करनैल सिंह निवासी ग्राम कलकत्ती, थाना गदरपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर है।



