झरने में डूबकर युवक की मौत
रुद्रप्रयाग। मदमहेश्वर यात्रा के मुख्य पड़ाव ग्राम।गौंडार गांव पास बहने वाले झरने में उत्तर प्रदेश इंदिरा नगर लखनऊ के युवक की डूबने से मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की शिनाख्त 21 वर्षीय अजय कुमार, पुत्र राजेश कुमार निवासी इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। युवक के यात्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हो सकता है कि वह मदमहेश्वर धाम की यात्रा पर जा रहा होगा। पुलिस युवक के स्वजन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।




