जानें, राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में कौन विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
किच्छा:पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हुई जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में प्रतिभाएं दिखीं। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार
मिश्रा तथा प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।विनीता जगदीश चौधरी (जनपद विज्ञान समन्वयक) के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जनपद के 14 विद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में योगिता कश्यप ( रामलाल सिंह विद्या मंदिर इका जसपुर ) प्रथम,आयुषी जोशी (सराफ पब्लिक स्कूल, खटीमा) द्वितीय, नकुल बोरा (गुरूकुल अकादमी, झनकट) तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब पिथौरागढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।संचालन हेमन्त कुमार पाण्डेय ने किया। निर्णायक भूमिका में डॉ. गगन दीक्षित (स.प्रोफेसर पंतनगर विश्वविद्यालय), गौरेन्द्र मधुकर चतुर्वेदी ( प्रधानाचार्य सेवानिवृत), व भूपाल सिंह नेगी(प्रवक्ता, डायट) थे ।




