अपराध उत्तराखंड

जानें, डिजिटल मीडिया के पत्रकार राजीव को मिलीं धमकियां, मिला शव

उत्तरकाशी: गंगोत्री क्षेत्र से 10 दिन से गायब डिजिटल मीडिया के पत्रकार का शव एक झील से बरामद हुआ।स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।
राजीव प्रताप 18 सितंबर को रात करीब 11 बजे से गायब हो गए थे। राजीव की पत्नी ने मीडिया को बताया था कि उनके पति राजीव से 18 सितंबर रात बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि स्कूल और अस्पताल का वीडियो बनाया था।जिसे लेकर उन्हें धमकियां मिल रही हैं। रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे जोशियाड़ा बैराज झील में एक शव दिखाई दिया। एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी ने शव को झील से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।पत्रकार के स्वजन ने राजीव प्रताप के रूप में पहचान की है। डिजिटल मीडिया के पत्रकार राजीव अपने दोस्त की कार लेकर गंगोत्री क्षेत्र गए थे।उनकी कार भागीरथी नदी के किनारे स्यूंणा गांव में मिली थी ।कार में कोई नहीं मिला था।स्वजन की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई थी।अब नियम के अनुसार अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध

जेनेटिक एनेलाइजर मशीन से बढ़ी एफएसएल की क्षमता

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कुमाऊं मंडल में होने वाले आपराधिक वारदातों के खुलासे में सहयोग डीएनए सैंपल रिपोर्ट अब पुलिस को जल्द
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व