उत्तराखंड शिक्षा

जानें, आपदा के दौरान कैसे बचें

चंपावत:जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनीष कुमार ने जनपद में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को सुदृढ़ बनाने की मंशा से तहसील श्री पूर्णागिरि (टनकपुर) स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, सैलानीगोठ में शनिवार को फेमेक्स (फैमिलीराइजेशन एक्सरसाइज ) प्रशिक्षण हुआ।जिससे स्थानीय समुदाय और विद्यार्थियों को बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक हो हो सके।प्रतिभागियों को आपदा के समय स्वयं, अपने परिवार और पालतू पशुओं की सुरक्षा के उपाय सिखाए गए। बाढ़ व भूस्खलन जैसी परिस्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ भूकंप से बचाव एवं आकस्मिक बाढ़ आपदा से निपटने के तरीकों पर विशेष जानकारी प्रदान की गई।अभ्यास के दौरान प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) की तकनीकें सिखाई गईं और घायल व्यक्ति को सुरक्षित रूप से कैरी (स्थानांतरण) करने की विधि का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों को आपदा रेस्क्यू उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई, जिसमें रैपलिंग और जुमारिंग जैसी तकनीकें शामिल थीं। स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अस्थायी रेस्क्यू उपकरण तैयार करने की विधि भी प्रदर्शित की गई।जन-जागरूकता सत्र में प्रतिभागियों को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर, टोल-फ्री नंबर, महिला हेल्पलाइन, तथा सचेत एवं भूकम्प मोबाइल ऐप के उपयोग की जानकारी दी गई।इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर भरत गुसाईं, एनडीआरएफ के दीपक कठैत,।एसडीआरएफ के दीपक जोशी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व