जानें, आइटीबीपी को कितनी जीवित बकरियां बेची
चंपावत: आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) और पशुपालन विभाग के बीच हुए एमओयू (समझौता ज्ञापन) के अंतर्गत आइटीबीपी 36वीं बटालियन, लोहाघाट को 682 किलोग्राम जीवित बकरियों की आपूर्ति स्थानीय पशुपालकों द्वारा की गई।यह आपूर्ति देवीधुरा के खीम राम एवं कनिकोट के किशन सिंह ने की है। जिन्हें इस कार्य से कुल 2,08,172 रुपये की शुद्ध आय हुई। इस पहल से स्थानीय पशुपालकों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहन मिला है।सप्लाई प्रक्रिया मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुन्धरा के निर्देशन में संपन्न हुई, जबकि आइटीबीपी अधिकारियों एवं पशुपालन विभाग के डॉ. दीपक की उपस्थिति में संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरी की गई।यह पहल पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन और पशुपालकों की आय वृद्धि की दिशा में एक सराहनीय कदम है





