जानें,कलक्ट्रेट गेट पर क्यों भड़क गईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
रुद्रपुर। दिल्ली,हरियाणा की तर्ज पर मानदेय बढ़ाने आदि मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रोष जताया।गुरुवार को जब जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचीं तो गेट पर पहले ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने आंदोलनकारियों को रोक दिया।कहा कि चार पांच लोग ही ज्ञापन देने जा सकते हैं।इससे खफा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गेट के पास ही धरने पर बैठ गई।उन्होंने कहा कि लंबे समय से 26 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रिक्त पदों पर पदोन्नति सहित नौ मांगें की जा रही हैं,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। हरियाणा,दिल्ली जैसे कई राज्यों की अपेक्षा उत्तराखंड में कम मानदेय दिया जा रहा है,जो ठीक नहीं है।उन्होंने चेताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी,तब तक संघर्ष किया जाएगी। धरना देने वालों संगीता,सुमन, रेनू, दीपा, परमिला, बीना, हरवंश कौर, शबनम जहां, रजनी देवी आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थीं।





