ऊधम सिंह नगर शिक्षा

जानिए, यूएस नगर में कितनी खुलेंगी लाइब्रेरी

रुद्रपुर:जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने थारू राजकीय इंटर कालेज खटीमा व सितारगंज में लाइब्रेरी के संचालन के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उप जिलाधिकारी खटीमा, सितारगंज, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व कार्यदाई संस्था कृषि मंडी के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर लाइब्रेरी के कार्यों के लिए प्लान तैयार कर जल्द पूर्ण कराने को कहा। लाइब्रेरी संचालित होने से युवाओं को उसका लाभ मिलेगा। लाइब्रेरी संचालन के लिए भवन में जो भी मरम्मत आदि कार्य कराने जाने है, उसे गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएं।लाइब्रेरी में पुस्तकें व बैठने के लिए कुर्सी आदि की उचित व्यवस्था की जाएं। खराब शौचालयों का मरम्मत कार्य भी करा लिया जाएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रबंध निदेशक कृषि उत्पादन मंडी हेमंत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99