जनता दरबार में उठीं पानी,सड़क की समस्याएं
बागेश्वर।जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी नारायण सिंह नबियाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मोटर मार्ग निर्माण, सड़क सुधारीकरण, झूलते विद्युत तारों को ठीक करने, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त आवास की धनराशि न मिलने, नारायण देव वार्ड में नालों की सफाई, भूमि जांच सहित कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं।मौके पर ही निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनता दरबार में आई शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन मामलों का तत्काल निस्तारण संभव नहीं है।उनमें निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई करें।उन्होंने सीएम हेल्पलाइन एवं हेलो बागेश्वर पर प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन एवं हेलो बागेश्वर पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निस्तारण के बाद प्राप्त फीडबैक की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।जिससे आमजन का विश्वास प्रशासन पर बना रहे। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित शिकायतों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा करने एवं शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए।इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





