अपराध स्वास्थ्य

चेकिंग में कहां मिले नकली पनीर,घी

देहरादून:त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग यानी एफडीए का सघन अभियान चलाया। मंगलवार को भगवानपुर में नकली डेयरी उत्पादों की बड़ी खेप पकड़ी गई।टीम ने सुबह लगभग पांच बजे भगवानपुर के बालेकी युसुफपुर गांव में एक वाहन को रोककर जांच की। वाहन में बिना गुणवत्ता प्रमाणीकरण और स्वास्थ्य मानकों के पनीर सप्लाई की जा रही थी। जांच में उत्पादों पर किसी प्रकार का एफएसएसएआई मानक अंकन या लेबलिंग नहीं पाई गई। जो उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। टीम ने मौके पर ही उत्पादों को जब्त कर वाहन चालक और सप्लायर के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत मामला दर्ज किया। अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र में नकली डेयरी उत्पादों की आपूर्ति करने वाले गिरोहों पर विभाग की विशेष नजर है।ऋषिकेश में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक वाहन को रोककर जांच की तो इसमें पांच क्विंटल क्रीम, 35 किलोग्राम घी और 50 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर सप्लाई करते पाया गया। इन सभी उत्पादों के पास गुणवत्ता प्रमाण पत्र या अनुमोदन दस्तावेज नहीं थे। टीम ने मौके पर उत्पाद जब्त किए और नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में संभावना है कि ये उत्पाद अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाए गए नकली उत्पाद हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही
स्वास्थ्य

भोपाल में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि तो पंत विवि के कुक्कुट नगला फॉर्म में लगा ताला

पंतनगर : हरित क्रांति का श्रेय लेने वाले पंत विवि के शैक्षणिक कुक्कुट फार्म नगला में बर्ड फ्लू की पुष्टि