चम्पावत में विकास के लिए 69 करोड़ मंजूर
चम्पावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चम्पावत में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण एवं जल संरक्षण को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।धामी ने शारदा घाट परियोजना के अंतर्गत सिटी ड्रेनेज प्लान (फेज–1) के निर्माण के लिए 65.65 करोड़ की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन से शहरी जल निकासी व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा। जिससे जलभराव की समस्या का प्रभावी समाधान, स्वच्छता स्तर में वृद्धि तथा पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी।मुख्यमंत्री ने चम्पावत में सहायक नदी/धारा उपचार (कालसन भोलेश्वर) के अंतर्गत समग्र जल संरक्षण, जल संवर्द्धन एवं मृदा संरक्षण/पुनरोद्धार कार्यों हेतु 3.39 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की है। यह स्वीकृति जलागम प्रबंधन के अंतर्गत दी गई है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पुनर्जीवन को बढ़ावा मिलेगा।
इन महत्वपूर्ण स्वीकृतियों से जनपद में शहरी आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, जल संसाधनों का संरक्षण तथा समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी। यह निर्णय चम्पावत के संतुलित, सतत एवं समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त और दूरदर्शी कदम सिद्ध होगा।



