चम्पावत डीएम ने स्वाला क्षेत्र में निरीक्षण किया
चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं मार्ग सुधार व चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग सुधार कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।जिससे यातायात में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
निर्माण कार्य के दौरान भी यातायात व्यवस्था हर समय सुचारु बनी रहनी चाहिए।इसके लिए पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने स्वाला क्षेत्र में जल निकासी प्रणाली को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए।जिससे किसी भी स्थिति में मार्ग पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मार्ग को समतल करने तथा साइड ड्रेनेज कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, जिससे भारी वाहनों सहित सभी वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से हो सके।





