चंपावत में वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
चंपावत: त्योहार पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने चंपावत के लोहाघाट, चंपावत, टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज बगोरिया ने टीम के साथ शनिवार को ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन संचालन, बिना टैक्स, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना एचएसआरपी तथा बिना ढके निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। 147 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।बिना हेलमेट चलाने पर 88, बिना सीट बेल्ट के 20, ओवरस्पीडिंग के 24, ओवरलोडिंग (यात्री वाहन) के तीन, ओवरलोडिंग (मालवाहक वाहन) के दो, बिना टैक्स के पांच, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दो, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन संचालन के तीन, बिना ढके माल के परिवहन के छह, बिना एचएसआरपी के चार, बिना परमिट के दो, गलत दिशा में वाहन संचालन के एक तथा बिना रिफ्लेक्टर के एक चालान की कार्रवाई की गई।
इस मौके पर टीटीओ प्रमोद चौधरी, टीएसआइ आनंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सोनिया नेगी, महेंद्र पाल, नीरज कुमार, किशन कुमार, निशा जोशी तथा फकीर कुमार मौजूद थे।





