चंपावत में पोषण रैली में उमड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
चंपावत।राज्य स्थापना के ‘रजत जयंती वर्ष’ पर चम्पावत में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण जागरूकता अभियान रैली निकाली गई।नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली जनपद मुख्यालय स्थित रोडवेज स्टेशन से विकास भवन परिसर तक निकाली गई।रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, विभागीय कार्मिकों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। उन्होंने संतुलित आहार, स्वच्छता, कुपोषण से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के संदेशों से जनमानस को जागरूक किया गया। रैली के दौरान बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से जनसामान्य को पोषण के प्रति सजग और जागरूक बनाने का संदेश दिया गया। रैली में बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, सुपरवाइजर पुष्पा चौधरी, प्रभा गोस्वामी, हरिप्रिया पाटनी आदि मौजूद थीं।





