उत्तराखंड

चंपावत में डीएम ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

चंपावत।राष्ट्र के लौह पुरुष, भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर, जिसे पूरे देश में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। चम्पावत में ‘रन फॉर यूनिटी’ उत्साह से मनाई गई।साथ ही प्रशासनिक कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। सुबह आठ बजे बस स्टेशन चम्पावत से आरंभ हुई ‘रन फॉर यूनिटी’ का समापन पुलिस लाइन चम्पावत में हुआ।

जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।साथ ही स्वयं भी नागरिकों, स्कूली बच्चों, पुलिस कर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौड़ में सम्मिलित हुए। उत्साह से भरे माहौल में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्र की एकता और सामूहिकता का सशक्त संदेश दिया।दौड़ के समापन पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए समर्पित रहा है। उनकी 150वीं जयंती हमें यह स्मरण कराती है कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर कार्य करना होगा।।इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस प्रकार भारतीय रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी, वह सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।जिले के समस्त कार्यालयों, तहसीलों और विकासखंडों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।रन फॉर यूनिटी’ में दर्जाधारी मंत्री श्याम नारायण पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम पांडे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर