चंपावत में जांच के लिए खाद्य पदार्थों के भरे छह नमूने
चंपावत।खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज लोहाघाट क्षेत्र में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर छह नमूने भरे। पिथौरागढ़ रोड एवं जीआइसी रोड के आसपास की दुकानों में खाद्य पदार्थों के रखरखाव, गुणवत्ता, स्वच्छता एवं साफ–सफाई व्यवस्था की जांच की गई।प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थों के रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर फटकार लगाई गई।ओट्स, बिस्किट, रोस्टेड सेमया, दलिया आदि के कुल छह नमूने एकत्र कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी एवं सहायक दिनेश फर्त्याल सम्मिलित रहे।




