चंपावत में ग्रामीण छात्रों को शहर की तरह कैसी मिलेगी सुविधा?
चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संसाधन एवं आधुनिक अध्ययन वातावरण सुलभ कराने के उद्देश्य से सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विकासखंड पाटी के अंतर्गत बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय भवन में जिला योजना के तहत पांच लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही लाइब्रेरी भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, भवन की उपयोगिता एवं प्रस्तावित पुस्तकालय संचालन की तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया।साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भवन में आवश्यक मरम्मत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए फर्नीचर, अध्ययन टेबल, कुर्सियां तथा अध्ययन सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।खंड विकास अधिकारी अवनीश उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में उक्त विद्यालय में छात्रों की संख्या शून्य होने के कारण यह भवन अनुपयोगी था। अब इस भवन का उपयोग एक लाइब्रेरी भवन के रूप में किया जा रहा है। जिसमें लगभग 17 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।डीएम मनीष ने बताया कि यह लाइब्रेरी न केवल विद्यालयीन छात्रों के लिए, बल्कि क्षेत्र के अन्य इच्छुक विद्यार्थियों के लिए भी अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सशक्त केंद्र बनेगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जीएस खाती आदि मौजूद थे।




