चंपावत में कनल गांव से स्वजल दफ्तर हटाया
चंपावत।परियोजना प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई स्वजल दिनेश सिंह दिगारी ने बताया कि स्वजल कार्यालय का पता परिवर्तित किया गया है।जनहित में कार्यों के बेहतर समन्वय और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वजल का कार्यालय अब जीआइसी रोड, कनलगांव, चंपावत से स्थानांतरित होकर विकास भवन, श्रीखण्ड चौड़, चंपावत में कार्यरत होगा। 12 नवंबर से स्वजल कार्यालय का संचालन नए पते (विकास भवन, चंपावत) से विधिवत रूप से प्रारंभ किया जाएगा।उन्होंने सभी हितधारकों, विभागीय कर्मियों एवं आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी भी पत्राचार, विभागीय कार्य अथवा संपर्क हेतु स्वजल कार्यालय के नए पतेविकास भवन, चंपावत — का उपयोग करें।





