चंपावत में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
चंपावत।अवैध खनन पर जिला प्रशासन सख्त हो गया।प्रशासनिक टीम ने मध्य मोस्टा संगरोन में एक बड़ी कार्रवाई की।तहसीलदार चम्पावत बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में आज औचक छापेमारी की तो अवैध खनन से जुड़ा एक बड़ा गिरोह पकड़ा, जो खनिज संपदा का अवैध दोहन कर रहा था।मौके पर एक लोडर (चेन युक्त टायर) को अवैध खुदान करते पाया गया। जबकि खुदान की गई खनिज सामग्री को टनकपुर की ओर ले जाते हुए चार डंपरों को भी मौके से पकड़ा गया। हालांकि ऑपरेटर एवं डंपर चालक मौके से फरार हो गए।तहसीलदार ने डंपरों का चालान कर उन्हें सीज कर दिया गया, साथ ही पूरे क्षेत्र को सुरक्षित संरक्षण में लेते हुए अवैध खनन गतिविधियों पर रोक सुनिश्चित की गई। टीम में राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर चन्द, राजस्व उपनिरीक्षक जीवन रिंगवाल, राजस्व उपनिरीक्षक शुभम पुजारी, तथा जवान बंशीधर एवं राजेंद्र बिष्ट थे।




