उत्तराखंड स्वास्थ्य

चंपावत डीएम बोले:लापरवाही बर्दाश्त नहीं

चंपावत।जिलाधिकारी एवं जिला गंगा समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गठित समिति की बैठक की। साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों की अनुपालन स्थिति की गहन समीक्षा की। तथा सीवरेज प्रबंधन, ठोस एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण, नदी तटों पर अतिक्रमण, जल गुणवत्ता और जनजागरुकता गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सीवरेज, बायो-मेडिकल और ठोस कूड़ा निस्तारण के कार्यों में गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। केवल बैठक की औपचारिकताएं पूरी करना पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि धरातल पर ठोस कार्य दिखाई देने चाहिए। आगामी 20 दिनों के भीतर संबंधित प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जमा लेगेसी वेस्ट (पुराना कूड़ा) का निस्तारण एमआरएफ (MRF) सेंटर के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जाए तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट हेतु भूमि का चिन्हांकन तत्काल सुनिश्चित किया जाए। अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्रों में कूड़ा कलेक्शन वाहन नियमित रूप से संचालित रहें।जिससे कहीं भी गंदगी न फैले। स्वच्छता से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम मनीष ने टनकपुर नगर पालिका को शारदा घाट की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा जल पुलिस के बैठने के लिए उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। सभी नगरपालिकाएं जनजागरूकता के लिए आकर्षक बोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।
उन्होंने गंगा संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण, जल संभरण और अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अभियान में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए ताकि जनसहभागिता के माध्यम से इस अभियान को गति दी जा सके।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, एसडीओ वन सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत भरत त्रिपाठी, लोहाघाट सौरभ नेगी, ईई लोनिवि एमसी पलड़िया आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही