उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

चंपावत डीएम ने तहसील टनकपुर का औचक निरीक्षण किया

चम्पावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज तहसील टनकपुर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, अभिलेख कक्ष, आरसीएमएस कक्ष सहित विभिन्न अनुभागों का जायजा लिया। न्यायालयों में चल रहे वादों की स्थिति, वादों के निस्तारण की प्रगति तथा ऑनलाइन कोर्ट कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आरसीएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्ट की जानकारी का प्रतिदिन अपडेट किया जाए। जिससे वादकारियों को समय पर सही जानकारी प्राप्त हो सके।अभिलेखों एवं दस्तावेजों के रख-रखाव की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज व्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संधारित किए जाएं। जिससे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए।जिलाधिकारी ने राइट टू सर्विस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा अन्य जन शिकायतों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी मामलों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसेवा से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार