चंपावत के लोहाघाट में चला आपरेशन स्माइल
चंपावत:जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर चम्पावत के लोहाघाट बाजार क्षेत्र में ‘ऑपरेशन स्माइल / एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग’ अभियान चलाया गया।साथ ही बाल अधिकारों की रक्षा, दुकानदारों और अभिभावकों को बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव तस्करी के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्ची सिंह पुजारी (सदस्य, बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी), मीनू पंत त्रिपाठी (संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई डीसीपीयू), श्रीमती कंचन पंत (केस वर्कर, चाइल्ड हेल्पलाइन), पूजा जोशी (सुपरवाइजर/मैनेजर), पुलिस विभाग से एसआइ सुष्मिता राणा एवं ज्योति कन्याल (कांस्टेबल), तथा श्रम प्रवर्तन विभाग से साहिल सिंह और यशपाल सिंह आदि मौजूद थे।





