गदरपुर विधायक के परिजनों पर जमीन कब्जाने का आरोप
गदरपुर। गदरपुर विधायक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दो और लोगों ने विषयक के परिजनों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। बहादुर गंज निवासी भाजपा नेता संजय बंसल ने बाजपुर एसडीएम को ज्ञापन देकर विधायक के परिजनों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है।साथ ही अपनी जान को खतरा भी बताया। बाजपुर मोहल्ला रामभवन निवासी मुकुल गोयल व राघव गोयल पुत्र स्व.राजकुमार गोयल ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर विधायक के परिजनों पर जमीन कब्जाने का भी आरोप लगाया।साथ ही कार्रवाई की मांग की।



