उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेल

खेल विजेताओं को सम्मानित किया

रुद्रपुर। युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित खेल महाकुंभ का विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी, मुर्गा झपट, वालीबॉल, पिट्टू खेल में 14 व 19 वर्ष के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संचालन हरीश दनाई व धीरज पाण्डे ने किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि उत्तराखंड में खेल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। आने वाले समय में हर खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के युवा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक ले कर आएंगे ऐसा विश्वास है।विधायक ने U-19 वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर बगवाड़ा क्षेत्र के गजनफर, दूसरे पर पवन सिंह बगवाड़ा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वीर सिंह नारायणपुर और पुरुष की 100 मीटर दौड़ में प्रथम सिद्धार्थ सिंह, दूसरे हेमंत कुमार, तीसरे कृष्णा कांडपाल रहने वाले विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर के वार्ड नंबर 40 के पार्षद बीनु कुमार, राजकीय शिक्षा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार