खेल निदेशक डॉक्टर पूनम को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
रुद्रपुर।खेल में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंत विवि की खेल निदेशक डॉक्टर पूनम त्यागी को सम्मानित किया। डा.त्यागी को यह सम्मान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की पुण्य तिथि पर राजकीय मेडिकल कालेज रुद्रपुर में गुरुवार को आयोजित स्मृति समारोह में दिया गया। डॉ.त्यागी ने पिछले माह चेन्नई में हुई मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया था।इसके अलावा उन्होंने खेल में न केवल कई मेडल जीते हैं, बल्कि खेल के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य किए हैं।इस उपलब्धि पर विवि के शिक्षकों,कर्मचारियों, अंतर्राष्ट्रीय धावक विजेन्द्र चौधरी सहित खेलप्रेमियों ने डॉक्टर पूनम त्यागी को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





