खेलों का पावर हाउस बनेगा लोहाघाट : रेखा आर्या
चंपावत।जनपद चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र स्थित छमनिया में लगभग 237 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।उन्होंने लगभग तैयार हो चुके सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया और अभ्यास कर रही महिला खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि लोहाघाट का महिला स्पोर्ट्स कॉलेज आने वाले समय में उत्तराखंड के लिए खेलों का पावर हाउस बनेगा और इससे प्रदेश की बेटियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ मिलेंगी तथा वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने बताया कि इस स्पोर्ट्स कॉलेज में सभी खेल सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित की जा रही हैं।उन्होने महिला स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में फुटबॉल ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड, वॉलीबॉल कोर्ट, अन्य खेल मैदान, खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर एवं एडमिन ब्लॉक की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, देरी या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड, एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, वॉलीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, 300 बालिकाओं की क्षमता वाले तीन छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, प्रशासनिक भवन, मल्टीपर्पज हॉल, एडमिन ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस जैसी आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह संस्थान उत्तराखंड में महिला खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण, शिक्षा और आवास की एक समग्र व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, सुभाष बगोली, हिमेश कलखुड़िया, जिलाधिकारी मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, उपजिलाधिकारी नीतू डागर आदि मौजूद थे।




