उत्तराखंड

राहत:चंपावत में पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज मंजूर

चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में दैवीय आपदा एवं अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को राहत एवं पुनर्वास प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (आवास प्लस) के अंतर्गत एक विशेष पैकेज स्वीकृत किया गया है। इस पैकेज के तहत राज्य को कुल 5,992 आवासों का लक्ष्य भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आवंटित किया गया है। जिससे आपदा प्रभावित ग्रामीण परिवारों का सुरक्षित पुनर्वास सुनिश्चित होगा। बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस विशेष परियोजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार पात्र लाभार्थियों की पहचान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के निर्धारित मानकों के अनुरूप की जाएगी। लाभार्थियों का चयन एवं विवरण ‘आवास 2024 मोबाइल ऐप’ के माध्यम से अपलोड किया जाएगा तथा केवल उन्हीं लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।जिनके नाम अंतिम स्वीकृत ‘आवास सूची’ में सम्मिलित हैं।डीएम मनीष कुमार ने कहा कि सभी आवासों का निर्माण पीएमएवाई-जी के कार्यान्वयन फ्रेमवर्क (एफएफआइ) के प्रावधानों के अनुरूप ‘आवाससॉफ्ट’ पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता और सुचारु मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जून 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक की अवधि में हुई दैवीय आपदाओं एवं अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण एवं पंजीकरण कार्य तत्काल ‘आवास+ 2024 मोबाइल ऐप’ पर पूर्ण किया जाए। साथ ही विकासखण्ड स्तरीय ‘आवास सॉफ्ट’ वेब पोर्टल से पंजीकृत परिवारों को स्पेशल प्रोजेक्ट अंडर पीएमएवाई जी श्रेणी में चिह्नित किया जाए और समस्त आवश्यक औपचारिकताएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं।उन्होंनेयह भी कहा कि यह विशेष परियोजना आपदा प्रभावित परिवारों के त्वरित एवं गरिमापूर्ण पुनर्वास की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि इस कार्य को पूर्ण संवेदनशीलता, तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए।जिससे प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत और सुरक्षित आवास उपलब्ध हो सके।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर