कैंची धाम में युवक की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत
रानीखेत: किरौला रेस्टोरेंट में कर्मी की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई।पानकटारा सिमलखा बेतालघाट निवासी करीब 38 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र लोक सिंह कैंची धाम के पास किरौला रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। शुक्रवार मध्य रात करीब साढ़े 12 बजे आनंद ने किसी से फोन पर बात कर रहा था। पता नहीं क्या हुआ कि कुछ क्षण बाद रेस्टोरेंट संचालक की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।साथ ही कमरे को सील कर दिया। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि आनंद अक्सर रात में होटल में ही रुक जाता था। फोन पर किसी से आत्मघाती कदम उठाने की बात कर रहा था। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया कि प्रथम दृष्टया खुद गोली मारने का मामला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का पता चल सकता है।मामले की जांच की जा रही है।





