उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

कुमाऊं आयुक्त ने विकास कार्यों पर चर्चा की

चंपावत।आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने आज जिला सभागार में बैठक ली।बैठक से पूर्व आयुक्त ने कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। स्वयं सहायता समूहों, पशुपालकों एवं उद्यान विभाग के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने जनपद की प्रतिभाशाली कलाकार अपर्णा पनेरू की ऐपण कला को भी उन्होंने विशेष रूप से सराहना की।इसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयुक्त ने परिसर में पौधरोपण किया।नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयुक्त द्वारा जिला सभागार में डिजिटल संकल्प लिया गया तथा डिजिटल हस्ताक्षर कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।बैठक के दौरान अष्टम बोर्ड, जनपदीय नवाचार,मुख्यमंत्री घोषणाएं, केंद्र-राज्य एवं जनपदीय व्यय, गोल्ज्यू कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर, तथा चम्पावत मास्टर प्लान 2041 सहित विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।जिलाधिकारी द्वारा जनपद के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय ध्वज स्थापना (मेन मार्केट), ग्रीन पार्क निर्माण, कुमाऊंनी शैली में घंटाघर निर्माण, तथा टनकपुर तिराहा सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए गए।आयुक्त ने जिला विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति, लागत एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।जिलाधिकारी मनीष ने जनपद में चल रहे प्रमुख नवाचारों की जानकारी एक साथ प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद में शिक्षा, तकनीक, आजीविका व पर्यटन को सुदृढ़ करने हेतु कई प्रभावी पहलें संचालित की जा रही हैं। इनमें पुराने जीर्ण-शीर्ण भवनों को आधुनिक ‘ज्ञान केंद्र’ के रूप में विकसित करना, ज्ञान सेतु के माध्यम से शिक्षा को तकनीक से जोड़ना, खनन न्यास निधि से संचालित लैब ऑन व्हील्स एवं कंप्यूटर ऑन व्हील्स द्वारा विज्ञान व डिजिटल शिक्षा को गांव-गांव तक पहुँचाना शामिल है।इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी स्थापना कर प्रारंभिक शिक्षा को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। जनपद के मेधावी युवाओं को अवसर प्रदान करने हेतु पेस कोचिंग संस्था के सहयोग से आइआइटी व मेडिकल की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। महिलाओं की आजीविका व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हिलान्स कैफ़े स्थापित किए गए हैं, जबकि पर्यटन आधारित रोजगार को गति देने हेतु जनपद में पैराग्लाइडिंग केंद्रों का विकास किया गया है।आयुक्त दीपक रावत ने इन सभी नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चम्पावत द्वारा किए गए ये प्रयास अन्य जनपदों के लिए भी प्रेरणादायक व अनुकरणीय उदाहरण हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार